Site icon NBS LIVE TV

ब्यूरो चीफ

IMG-20240223-WA0064.jpg

श्याेपुर 23.02.2024
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में क्षमता से अधिक बैठाई जा रही सवारियां
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर की सड़कों पर दौड़ रहीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जा रही है। इससे आवागमन के दौरान दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। नगरीय व आसपास के रूट ऐसे वाहन फर्राटे भरते हुए देखे जा रहे हैं। स्थिति यह है कि इन वाहनों के चालक यातायात नियमों को तोड़ते हुए जहां मन कर रहा वहीं वाहन रोक रहे हैं एवं क्षमता से कई गुना अधिक सवारियां भरकर चल रहे हैं। ऐसे वाहनों के संचालन से कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। मनमानी पर रोक लगाएंगे ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवारी बैठाने वाले चालकों को हिदायत दी जाएगी कि वे ऐसा न करें। इसके बाद भी ऐसे वाहन चालक यदि मनमानी करते हुए दिखाई दिए तो इन पर रोक लगाएंगे।

Exit mobile version