व्यूरो चीफ
श्याेपुर 23.02.2024
जिला अस्पताल में 29 फरवरी, 1 मार्च को लगेगा नेत्र शिविर, होंगे ऑपरेशन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला अस्पताल में अंधत्व निवारण के लिए 29 फरवरी एवं 1 मार्च को इफ्को के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मरीजों की निशुल्क जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा किए जाएंगे। निशुल्क ऑपरेशन शिविर से पहले 28 फरवरी को जिला अस्पताल श्योपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर और 29 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदा एवं कराहल तथा जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक जांच शिविर लगाए जाएंगे। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन दिलीप सिकरवार ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की विशेष पहल पर श्योपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।