Site icon NBS LIVE TV

प्रभारी कलेक्टर ने किया मुख्यमंत्री की सभास्थल का किया निरीक्षण

IMG-20240223-WA0070.jpg

श्याेपुर 23.02.2024
प्रभारी कलेक्टर ने किया मुख्यमंत्री की सभास्थल का किया निरीक्षण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का 26 फरवरी को कराहल के सेंसईपुरा में आएंगे। जिसको देखते हए प्रभारी कलेक्टर डा. अनुज कुमार रोहतगी ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, एसडीओ फारेस्ट अमृतांशु सिंह, ईई पीडब्ल्यूडी आरएस शर्मा, तहसीलदार रवीश भदौरिया, जनपद सीइओ अभिषेक त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर डा. रोहतगी ने सेंसईपुरा रेस्टहाउस परिसर स्थित सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीता मित्रों एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की सेक्टर बनाकर बैठक व्यवस्था की जाए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के संबंध में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होनें जंगल रिसोर्ट में चीता प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित होने वाली रिव्यू बैठक के लिए सभाकक्ष का अवलोकन भी किया। प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बांसेड में बनाए गए हेलीपेड स्थल का निरीक्षण भी किया गया तथा व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Exit mobile version