Site icon NBS LIVE TV

जनपद सदस्य पर जनलेवा हमला करने वाले दो ईनामी आरोपित गिरफतार

IMG-20240223-WA0067.jpg

श्याेपुर 23.02.2024
जनपद सदस्य पर जनलेवा हमला करने वाले दो ईनामी आरोपित गिरफतार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
पूर्व जनपद सदस्य पर प्राणघातक हमला करने के मामले में फरार चल रहे दो-दो हजार के दो ईनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देहात थाने में आरोपितों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज था। पुलिस ने मुख्य आरोपित जगदीश मीणा एवं बनवारी मीणा निवासी गुरनावदा दुबडी को मय कुल्हाड़ी लाठी के संयुक्त रूप से दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना 5 फरवरी को रमेश बैरवा को पुरानी रंजिश पर से गाय खरीदते समय घेर कर मारपीट कर मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने वाले आरोपिताें पर एसपी डा. रायसिंह नरवरिया द्वारा 2-2 हजार का ईनाम घोषित किया था, दो आरोपित शेष है।

Exit mobile version