रांची टेस्ट में इंग्लैंड से 134 रन पीछे भारतरांची टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए। भारत पहली पारी में 134 रन पीछे है। इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई।
ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने (73) अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर शोएब बशीर सबसे ज्यादा चार विकेट ले चुके हैं।
दिन पहले सेशन में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शतक (122*) बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए।
टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।