Site icon NBS LIVE TV

शादी के लिए एंकर को किडनैप कराया:मैट्रीमनी ऐप से नंबर निकाला

download (86)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-हैदराबाद…..शादी के लिए एंकर को किडनैप कराया:मैट्रीमनी ऐप से नंबर निकाला———डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस करने वाली बोगीरेड्‌डी तृष्णा ने टीवी एंकर प्रणव सिस्टा की फोटो मैट्रिमनी साइट पर देखी थी। इसके बाद उसने उस अकाउंट से बातचीत शुरू कर दी। हालांकि, थोड़े ही समय में महिला को समझ आ गया कि अकाउंट किसी और का है और इसमें यूजर ने अपना फोटो न लगाकर एंकर का फोटो लगाया है।

इसके बाद महिला ने इस प्रोफाइल को खंगाला और एक फोन नंबर ढूंढ निकाला, ये नंबर एंकर का था। इसके बाद महिला ने एंकर को मैसेज भेजा। एंकर ने उसे बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने उसका फोटो लगाकर फेक प्रोफाइल बनाया है और उसने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

Exit mobile version