...

सुलह समझोते से निपटाए 37034 मामले

0

श्याेपुर 24.02.2024
सुलह समझोते से निपटाए 37034 मामले
-समाधान आपके द्वार योजना के पांचवे चरण के तहत कार्यक्रम आयोजित।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना के पाचंवे चरण के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुलह समझोते से निपटाए 37034 मामलों का निराकरण किया।
न्यायालय व प्रशासन के समन्वय से प्रीलिटिगेशन के विभिन्न विभागों के करीब 7913 मामलें निपटाए जाकर 1104800 रुपये की राशि प्रदान की गई। जिसमें आपराधिक मामलों के करीब 25 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। विद्युत विभाग के लगभग 1715 मामले निराकृत किए गए। पुलिस विभाग के लगभग 2993 प्रकरणों का निराकरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के लगभग 632 मामले निराकृत कर 1104800 राशि प्रदान की गई।
बॉक्स:
खाद्य विभाग के 2548 प्रकरणों का किया निराकरण
जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय, विजयपुर के न्यायिक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कुल 29121 लीटिगेशन मामलों का आपसी सुलह और समझौते से पक्षकारों के मामलों का निराकरण किया गया। जिसमें सिविल प्रकरण 01, आपराधिक प्रकरण के 310 मामलों में 687356 राशि वसूली अथवा प्रदान की गई। परिवार न्यायालय के लगभग 59 मामले निराकृत कर 480000 राशि की वसूली अथवा प्रदान की गई। राजस्व विभाग के लगभग 18226 निराकृत कर 1351000 राशि की वसूली की। पुलिस विभाग के लगभग 186 मामलों का निराकरण किया गया। वन विभाग के 110 मामलों का निराकृत कर 742941 की राशि वसूली की गई। विद्युत विभाग के 01 प्रकरण का निराकृत कर 27244 की राशि वसूल की गई, नगरीय प्रशासन द्वारा 1616 मामलों का निराकरण किया गया, जनजातिय कार्यविभाग के 1158 मामलों का निराकरण कर 11406152 राशि की प्रदान की गई, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 7438 मामलों का निराकरण किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.