Site icon NBS LIVE TV

कल कूनो नेशनल पार्क का दौरा करेंगे सीएम चीता सफारी का करेंगे उद्घाटन

IMG-20240224-WA0060.jpg

श्याेपुर 24.02.2024
कल कूनो नेशनल पार्क का दौरा करेंगे सीएम चीता सफारी का करेंगे उद्घाटन
– प्रशासन और पुलिस अधिकारी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 26 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क का दौरा कर चीता सफारी का उद्घाटन करेंगें। इस दौरान सीएम चीता मित्रों से संवाद कर 300 साइकिलों का वितरण करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कूनो में 17 सितंबर 2022 को चीता परियोजना को शुरू हुई थी। लेकिन डेढ़ साल से ज्यादा समय होने के बाद भी यहां पर्यटकों के लिए चीता सफारी शुरू नहीं की गई थी। इस वजह से क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई। इसके बाद चीता सफारी शुरू करने का निर्णय लिया गया। चीता सफारी को इस तरह बनाया जा रहा है कि पर्यटक आसानी से चीतों को देख सके।
बॉक्स:
सफारी बनने में लगेंगे 2 साल
हालांकि सीसीएफ उत्तम शर्मा के मुताबिक कूनो में चीता सफारी का काम पूरा होने में डेढ़ से 2 साल का वक्त लगेगा। साथ ही सफारी का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। कूनो नेशनल पार्क में बेहतर वन्य जीव अस्पताल से लेकर इंटरप्रिटेशन सेंटर, चीता ट्रेंकुलाइज सेंटर भी डेवलप किया जाएगा।

Exit mobile version