श्याेपुर 24.02.2024
मोदी की गांरटी है भारत विकासित संकल्प यात्रा है: रेनू गर्ग
– भारत विकासित संकल्प यात्रा 02 स्थानों पर केप आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत श्योपुर नगरपालिका द्वारा आज शनिवार को फक्कड़ चौराहे व नगरपालिका प्रागंण श्योपुर कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जल कल्याणकोरी योजनाओं से जानकारी नागरिकों को अगवत कराया गया कार्यक्रम स्थल पर शासन की योजनाआें के स्टॉल भी लगाए गए। जिसमें नागरिको को योजनाओं की जानकारी दी गई व उनके आवेदन भी भरवायें गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेनू-सुजीत गर्ग एवं नगरपालिका के समस्त पार्षदगण निकाय के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष रेनू-सुजीत गर्ग ने कहा कि, जहां दुसरों की उम्मीद खत्म होती है। वहां माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी शुरू होती है। सरकार केवल हर व्यक्ति को भोजन, स्वास्थ्य, आवास आदि की गांरटी तो दे ही रही है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान कर रही है, बडे शहरो के साथ साथ छोटे शहरो में भी तेजी गति से विकास किया जा रहा है। इस गारंटी के द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आम नागरिकों को मिलने वाली योजनाआें की जानकारी दी जा रही है और जो लोग शासन की योजनाओं से वंचित रह गए हैं उन्हे योजना का लाभ दिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने नगर में गति पकड रही है। नपाध्यक्ष ने नागरिकों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही शहर को स्वच्छ रखने में नगरपालिका का सहयोग देने की अपील भी की गई स्वच्छता सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर स्व.सहायता समूहो को सीसीएल के स्वीकृति पत्र, स्व सहायता समूह को रिवालविंग फंड, पीएम स्वनिधि योजना, बीपीएल राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, व खाद्यन हेतु राशन पर्ची आदि वितरण किया गया।