Site icon NBS LIVE TV

आतिशि ने कहा 3-4 दिन में सीएम केजरीवाल गिरफ्तार होंगे

download (86)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-नई दिल्ली…..आतिशि ने कहा 3-4 दिन में सीएम केजरीवाल गिरफ्तार होंगे——–शराब नीति में हुए कथित घोटाले मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 7वीं बार समन भेजकर 26 फरवरी को पेश होने को कहा है। ईडी के इस समन पर आप मंत्री ने आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आतिशि का कहना है कि अगर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मैसेज आ रहे हैं कि अगर आम आदमी पार्टी इंडिया अलायंस से अलग नहीं हुई तो 3-4 दिन में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो जाएगी।

Exit mobile version