Site icon NBS LIVE TV

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु और टिकरी बॉर्डर खुलने शुरू

download (86)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-अंबाला…..दिल्ली-हरियाणा के सिंघु और टिकरी बॉर्डर खुलने शुरू———–किसान आंदोलन के शनिवार (24 फरवरी) को 12वें दिन स्थिति शांतिपूर्ण रही। दिल्ली जाने के लिए आए पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया है। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि इस पर उसी दिन फैसला लेंगे।

इस बीच, किसानों के दिल्ली कूच को टाले जाने के बाद सिंघु और टिकरी बॉर्डर खोले जा रहे हैं। पुलिस की तरफ से लगाए गए कंटेनर और पत्थर हटाए जा रहे हैं।

किसानों ने शनिवार शाम को ​​​​​​शंभू और खनौरी बॉर्डर पर कैंडल मार्च निकाला। जिसमें बठिंडा के किसान शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

वहीं आंदोलन में लापता किसान प्रितपाल के रोहतक PGI में भर्ती होने की सूचना के बाद पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल को लेटर लिखा है। जिसमें घायल किसान को पंजाब को सौंपने के लिए कहा गया। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

Exit mobile version