Site icon NBS LIVE TV

मिठाई की दुकान से लिए गुलाब जामुन, मलाई बर्फी के सैंपल

IMG-20240225-WA0038.jpg

श्याेपुर 25.02.2024
मिठाई की दुकान से लिए गुलाब जामुन, मलाई बर्फी के सैंपल
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रविवार को श्योपुर में तीन फर्मों से विभिन्न खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मद्र जैन ने बताया कि, उमाशंकर मिष्ठान भण्डार बोहरा बजार श्योपुर से गुलाब जामुन, मलाई बर्फी एवं मुरैना मिष्ठान भण्डार पुल दरवाजा के पास श्योपुर से मावा बर्फी, गुलाब जामुन तथा जैन दूध केन्द्र बोहरा बाजार श्योपुर से मावा एवं मलाई बर्फी के नमूने लिए गए है। सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।

Exit mobile version