Site icon NBS LIVE TV

रक्तदान शिविर में 49 लोगों ने किया स्वैच्छिक रूप से रक्तदान

IMG-20240225-WA0077.jpg

श्याेपुर 25.02.2024
रक्तदान शिविर में 49 लोगों ने किया स्वैच्छिक रूप से रक्तदान
– रविवार काे पुष्पाश्री फाउंडेशन का त्रैमासिक रक्तदान शिविर आयोजित।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
स्व.मुकेश गुप्ता की 20वीं पुण्यतिथि पर पुष्पाश्री फाउंडेशन द्वारा रविवार को श्रीराम धर्मशाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान जागरूकता अभियान के क्रम में आयोजित इस त्रैमासिक शिविर में 49 रक्तदानियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। स्व.मुकेश गुप्ता के असामायिक निधन के बाद उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर 2005 में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर से नियमित रक्तदान करने वाले महावीर गुप्ता पिछले पांच वर्षों से निरंतर हर तीन महीने में स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे हैं। श्रीगुप्ता ने पिछली बार 26 नवम्बर 2023 को 48वीं बार रक्तदान किया था तीन महीने पूरे होने पर उन्होंने अपने आशीष गुप्ता व भतीजे डाक्टर दिव्यांशु गुप्ता, भानू गुप्ता सुपुत्र स्व. मुकेश गुप्ता सहित योग शिक्षक दिनेश साहू, मदनमोहन गर्ग,राजू पारेता, फखरूद्दीन दाउदी गांधी, प्रोफेसर डाक्टर ओ पी शर्मा, सत्य नारायण मित्तल, नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय महाना सहित प्रत्येक तीन माह के अंतराल में नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले अपने साथियों के साथ 49वीं बार रक्तदान किया। ज्ञातव्य हो कि पुष्पाश्री फाउंडेशन व स्व.मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास द्वारा सन् 2005 से प्रारंभ किए गए रक्तदान जागरूकता अभियान के परिणाम स्वरूप क्षेत्र में रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रांतियां दूर हुई है।
पुष्पाश्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण ओसवाल ने बताया कि 2005 से प्रारंभ हुए इस अभियान में अब तक 136 संस्थाओं के माध्यम से ढाई सौ रक्तदान शिविरों का आयोजन संपन्न हुए है जिसमें दानवीरों के दान से प्राप्त रक्त से क्षेत्र के हजारों गंभीर मरीजों को जीवन लाभ प्राप्त हो चुका है।
रक्तदान जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रान्तियों का निवारण होकर शिविरों के आयोजन हो रहे है वहीं युवा पीढ़ी अपने जन्मदिन ,वैवाहिक वर्षगांठ, अपने प्रियजनों की स्मृति आदि के अवसर पर भी रक्तदान शिविरों का आयोजन करने लगें है। अरूण ओसवाल ने कहा कि प्रथम रक्तदान शिविर से अब तक जुड़े सभी रक्तदानियों व सहयोगियों के आत्मीय सहयोग से ही बीस पूर्व की गई एक छोटी सी पहल आज आंदोलन का स्वरूप ले रही है। इस अवसर पर हम सभी सहयोगियों व रक्तदानियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं तथा उन्हें बहुत बहुत साधुवाद देते हुए हम उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की मंगल कामना एवं भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा करते हैं। श्री ओसवाल ने बताया कि प्रत्येक तीन महीने में रक्तदान करने वाले नियमित रक्तदानियों के लिए अगला त्रैमासिक शिविर 26मई 2024 रविवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्व.मुकेश गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया तथा आभार प्रदर्शन पुष्पाश्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण ओसवाल ने किया।
बॉक्स:
शिविर में ये उपस्थित रहे
अवसर पर सिविल सर्जन डा. दिलिप सिंह सिकरवार, ब्ल्ड बैंक प्रभारी डा. आरबी गोयल, लाइफ केयर सोसायटी के अध्यक्ष डा. खेमचंद जैन, वरिष्ठ समाजसेवी चौथमल सर्राफ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक गिर्राज सर्राफ, जिलाकार्यवाह रामअवतार शर्मा, नगरपालिका के उपाध्यक्ष संजय महाना, मनोज अग्रवाल, स्व.मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास के सचिव महावीर गुप्ता, रइस मोहम्मद कुर्रेशी, राष्ट्रभक्त युवा संगठन के जिला अध्यक्ष संजय मंगल, रमेश चंद्र गुप्ता, पवन वैष्णव, जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम, स्काउट एंड गाइड के रोशन लाल गर्ग, ओपी सिकरवार, पवन गोयल, रीना प्रजापति उपस्थित रहे।
बॉक्स:
इन्होंने किया रक्तदान
शिविर मे योग शिक्षक दिनेश साहू, डा. ओपी शर्मा, राजू पारेता, सत्यनारायण मित्तल, पुनीत गर्ग, महेंद्र पारेता, संजय महाना, आबिद खान, रोशन लाल गर्ग, पल्लव गुप्ता, रमेश गुप्ता, चंद्रा मंगल, कुमारी तनुष्का शर्मा, फखरुद्दीन दाऊदी गांधी, अर्पित गुप्ता, सतीश कुमार, मोहन दत्त शर्मा, लोकेश गुप्ता, हेमंत शर्मा, यश दीक्षित, चेतन चौहान, दिलीप जाट, धनराज शिवहरे, हिमांशु गुप्ता, गौरव गुप्ता, रामचरित रावत, महावीर सिंह मीणा, आलोक विजयवर्गीय, रामबाबू गर्ग, गिर्राज सर्राफ, महावीर प्रसाद गुप्ता, डा. दिव्यांशु गुप्ता, दीपक गुप्ता, हर्ष गर्ग, अभिमन्यु जादौन, गौरव सोनी, मुकेश कुमार मीणा, अविनाष पाठक, मदन मोहन गर्ग, अनिल कुमार सोनी, अनिकेत गुप्ता, जीतू रेगर, त्रिलोक गौतम, शाहबाज खान आदि ने रक्तदान किया।

Exit mobile version