Site icon NBS LIVE TV

महिला की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने वार्ड पार्षद पर किया मामला

download - 2024-02-26T183706.687

YouTube player

स्थान- श्याेपुर… ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरेशी ……..महिला की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने वार्ड पार्षद पर किया मामला पीएम आवास योजना में पार्षद द्वारा क़िस्त डलवाये जाने के एवज में रुपये मांगे जाने के मामले में महिलाओं द्वारा पार्षद की सर राह चप्पलों से पिटाई की घटना के बाद दो महिलाओं सहित कुल चार लोगों पर पार्षद की शिकायत पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद रविवार को मामला फिर गर्मा गया जहा पार्षद की शिकायत पर महिलाओं पर एफआईआर किये जाने के बाद वार्ड की महिलाओं संग कांग्रेसी नेताओं ने कोतवाली थाने पहुच कर प्रदर्शन करते हुए महिलाओं द्वारा दिये गए आवेदन पर पार्षद ओर अन्य लोगो पर मामला दर्ज करने की मांग की जिस पर काफी जद्दोजहद के बाद महिला बसंती बाई की शिकायत पर गाली गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी देने पर पार्षद जुगल मेहरा सहित कुल चार लोगों पर कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है श्योपुर से ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट

Exit mobile version