Site icon NBS LIVE TV

कर्ज माफी सहित अपनी 10 अन्य मांगों को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर दिया

download - 2024-02-26T190140.187

YouTube player

स्थान- श्याेपुर… ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरेशी ……..*कर्ज माफी सहित अपनी 10 अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को जिले के किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया फिर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जमीन अधिग्रहण पर किसानों को कीमत का 4 गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाए और फसल खरीदी में बोनस भी दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने अपनी 10 अन्य मांगे भी प्रशासन के सामने रखी है।
किसानों का यह प्रदर्शन करीब आधा घंटे तक चला इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि, उनकी सभी मांगे मानी जाएं। साथ ही उन्होंने हरियाणा पुलिस पर इसानों से बर्बरता करने के आरोप लगाकर आज के दिन को काले दिन के रूप में मनाने की मांग की है। किसान नेता अनिल चौधरी का कहना है कि, किसानों की सभी जायज मांगों को माना जाए नहीं तो किसान आगे रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे। श्योपुर से ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट

Exit mobile version