पूर्णिया में तेजस्वी की विश्वास यात्रा के दौरान हादसा
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-मुरादाबाद……..पूर्णिया में तेजस्वी की विश्वास यात्रा के दौरान हादसा———–पूर्णिया में पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान काफिले में शामिल गाड़ी एक कार से टकरा गई। हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर (होमगार्ड जवान) की मौत हो गई। मृतक का नाम मो. हलीम (50) है, वो मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला के रहने वाले थे। हादसा सोमवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ।
हादसे में 6 BSAP (बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस) जवान घायल हैं। इनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है।एस्कॉर्ट गाड़ी में मौजूद पुलिस लाइन के 6 जवान घायल हैं।एस्कॉर्ट गाड़ी की कार से टक्कर हुई थी।
हादसे के बाद सड़क पर पड़े घायल जवान।