Site icon NBS LIVE TV

टायर फैक्ट्री में ब्लास्ट से 2 की मौत:मेरठ में बायलर फटा

download - 2024-02-27T200232.388

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-मेरठ….टायर फैक्ट्री में ब्लास्ट से 2 की मौत:मेरठ में बायलर फटा———-मेरठ में मंगलवार सुबह सुबह बड़ा हादसा हुआ है। इंचौली क्षेत्र के बना गांव में टायर गलाने वाली एक फैक्ट्री में बायलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। धमाका इतना तेज हुआ कि टिन की छत उड़ गई।

मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची है और रेस्क्यू चल रहा है। दोनों मृतकों के नाम शंकर और प्रवीण हैं। दोनों ही मवाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव के रहने वाले हैं। सुबह 6.30 बजे हुआ हादसा
मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि यहां दुर्गा टायर्स के नाम से टायर गलाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में सुबह मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 6.30 बजे के आसपास फैक्ट्री में बायलर फटा है। फैक्ट्री मालिक अमित ठाकुर ने बताया कि घायलों को मेरठ के गंगानगर के दिव्यज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version