Site icon NBS LIVE TV

.यमराज ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक

photo_6265001578893261451_y

YouTube player

स्थान- श्याेपुर… ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरेशी ……..यमराज ने सिखाए यातायात के नियम, लोगों को हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक
श्योपुर शहर में काले रंग के कपड़ों में मुख्य सड़क पर खड़े यमराज। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों को रोक रहे थे। कह रहे थे कि अगर हेलमेट नहीं पहनोंगे या सीट बेल्ट नहीं लगाआेंगे तो हम साथ ले जाएंगे। हमें यम कहते हैं। मंगलवार को जेसीआइ द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत यमराज के स्वरूप से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। इस दौरान जेसीआइ सदस्यों ने यातायात पुलिसकर्मियों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया। मंगलवार को दोपहर में अपने सामने यमराज के रूप में खड़े व्यक्ति को देखकर लोग जयस्तंभ चौक पर चौंक रहे थे। बिना हेलमेट लगाए चालकों के सामने आकर यमराज स्वरूप रोक रहा था। कुछ मोटरसाइकिल और स्कूटी चालकों के पीछे बैठकर यमराज ने संदेश दिया कि मैं इन्हें अपने साथ ले जा रहा हूं। लोगों ने संकल्प लिया कि वे इस संदेश को हमेशा याद रखेंगे और हेलमेट व सीट बेल्ट जरूर लगाएंगे। वहीं कुछ ऐसे मोटरसाइकिल सवार मिले जो हेलमेट लगाए हुए थे, ऐसे लोगों को यमराज के द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम में यमराज के द्वारा बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को दंड स्वरूप उन्हें प्रतीकात्मक रूप से गदे से पीटा गया और फिर उन्हें यातायात नियमों के पालन करने की सलाह देते हुए उन्हें यातायात जागरूकता का पंपलेट भी थमाया गया। इस दौरान बाइक सवारां ने आगे से नियमों के पालन करने का वचन भी दिया। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी संजय राजपूत, सूबेदार अनिल बाथम एवं जेसीआई सदस्य उपस्थित रहे। श्योपुर से ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट

Exit mobile version