Site icon NBS LIVE TV

इंदौर की नर्मदा लाइन फूटी, 50 फीट ऊंचा फव्वारा उठा

इंदौर को पानी सप्लाई करने वाली नर्मदा की पाइप लाइन मंगलवार दोपहर फूट गई। इससे तीसरे फेस से जुड़े शहर के इलाकों में बुधवार को पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। जलूद पंप हाउस पर वाटर फील्ड के कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कर दी है। घटना खरगोन से 55 किलोमीटर दूर नर्मदा से लगे मंडलेश्वर क्षेत्र की है। वहां से इंदौर पर पहाड़ चढ़कर पानी आता है। इसका सीधा कनेक्शन इंदौर नर्मदा फेस 3 के कनेक्शन वाले इलाकों से है।

पाइप लाइन फूटने से 50 फीट से अधिक ऊंचा फव्वारा छूट गया। हजारों गैलन पानी बहकर फिर से नर्मदा में मिल गया। लगभग आधा किलोमीटर तक करीब 2 घंटे तक पानी बहता रहा। अधिक पानी बह जाने से मंडलेश्वर क्षेत्र के खेतों में पानी भर गया। इससे गेहूं व चने के खेतों की मिट्टी बह गई। अफसरों के मुताबिक जल कार्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। लाइन ठीक करने की कोशिश की जा रही है।

इंदौर नगर निगम के जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि नर्मदा पाइप लाइन फूटने के कारण तीसरे फेस के करीब 68 टंकियों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इन टंकियों से नहीं होगा वाटर सप्लाई

बिजलपुर, मां विहार, स्कीम नम्बर 59, बिलावली, भंवरकुंआ, खाती-वाला टैंक, स्नेह नगर, गाडी अड्डा, पागनिस पागा, सी पी शेखर नगर, उर्दू मैदान, एम वाय एच, PWD, यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन अड्डा, कुलकर्णी का भट्टा, अम्बेडकर नगर, MIG, त्रिवेणी उद्यान, बजरंग नगर, नंदा नगर रोड नम्बर 13, नंदा नगर नई, नंदा नगर पुरानी, बर्फानी धाम, जनता क्वार्टर, सुखलिया, वीणा नगर, महालक्ष्मी नगर, स्कीम नम्बर 54, स्कीम नम्बर 74, स्कीम नम्बर 114 पार्ट 2, नानक नगर, स्कीम नम्बर 94, मूसाखेड़ी, टूटी प्रेस, शिव नगर, महावीर नगर, खजराना, प्रगति नगर, बुद्ध नगर, रेती मंडी, सूर्य देव नगर, हवा बंगला, विदुर नगर, ग्रेटर वैशाली, स्कीम नम्बर 71, चन्दन नगर, अंबिकापुरी, सिलिकॉन सिटी, स्कीम नम्बर 140, कृषि नगर, रेडियो कॉलोनी, भूरी टेकरी, मित्र बंधु नगर, सर्व सुविधा नगर, स्कीम नम्बर 134, साई कृपा, तापेश्वरी बाग, समर पार्क, स्कीम नम्बर 114 पार्ट 1, स्कीम नम्बर 78, स्कीम नम्बर 78 स्लाइस 1, स्कीम न 78 स्लाइस 2, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार, स्कीम नम्बर 113, स्कीम नम्बर 136

Exit mobile version