Site icon NBS LIVE TV

ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिए अंतिम अवसर की सूचना जारी

IMG-20240228-WA0060.jpg

श्याेपुर 28.02.2024
ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिए अंतिम अवसर की सूचना जारी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
गत दो वर्षों से बगेर सूचना के अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे भृत्य श्री रवि आदिवासी को तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिए अंतिम अवसर की सूचना जारी की गई है।
कलेक्टर डा. अनुज कुमार रोहतगी की ओर से जारी अंतिम सूचना पत्र अनुसार कोषालय में पदस्थ भृत्य रवि आदिवासी गत 01 अगस्त 2021 से अनाधिकृत रूप से बगेर सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे है, इस संबंध में उनके गृह निवास सहित शासकीय आवास क्रमांक एच 2 पर कई पत्रो के माध्यम से सूचना दी गयी, लेकिन उनके द्वारा न तो सूचना पत्र प्राप्त किये गए और न ही कार्यालय में उपस्थित हो कर जवाब दिए गए। जिससे स्पष्ट है कि वे शासकीय सेवा करने के इच्छुक नही है, इस संबंध में अंतिम अवसर प्रदान करते हुए सूचना दी गई है कि 15 दिवस के भीतर कारण बताओं की उक्त अनाधिकृत अनुपस्थिति को पेंशन उपादान आदि समस्त उद्देश्यो के लिए क्यो न सेवा में व्यवधान माना जायें। इस संबंध में कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने की सूचना जारी की गई है, अन्यथा की स्थिति में दीर्घशास्त्री हेतु अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने की कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version