Site icon NBS LIVE TV

पॉलिटिक्स में कदम रखने पर कंगना रनोट बोलीं

download (37)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-मुम्बई……..पॉलिटिक्स में कदम रखने पर कंगना रनोट बोलीं——–कंगना रनोट को लेकर लोग लंबे समय से कयास लगा रहे हैं कि वो जल्द ही पॉलिटिक्स में कदम रखेंगी। अब एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के लिए ये सही समय है।टीवी9 भारतवर्ष को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा- मैं चुनाव लडूंगी या नहीं इसकी अनाउंसमेंट नहीं कर सकती हूं। मैं शुरुआत से ही एक जागरुक नागरिक हूं। मुझे लगता है कि जितना कोई उस पोजिशन पर रहकर करेगा। कहीं न कहीं मैंने उससे ज्यादा देश के लिए करने की कोशिश की है।

मैंने फिल्म के सेट से पॉलिटिकल पार्टी के साथ कई लड़ाई की है। मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं। उसके लिए मुझे किसी सीट की जरुरत नहीं है। लेकिन, अगर मैं पॉलिटिक्स में आना चाहूं, तो मुझे लगता है कि शायद ये सही समय है।

Exit mobile version