Site icon NBS LIVE TV

अंबानी परिवार ने जामनगर के गांववालों को दिया भोज

download (38)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-जामनगर……..अंबानी परिवार ने जामनगर के गांववालों को दिया भोज=——–अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक जामनगर में होना है। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अंबानी परिवार जामनगर पहुंच गया है। मंगलवार की रात परिवार ने जामनगर के आसपास के गांवों में लोक डायरा (भजन-लोकगीत) और सामुहिक भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में अनंत अंबानी भी शामिल हुए। इस मौके पर गागवा गांव के लोगों ने हालारी पगड़ी पहनाकर तो नवानिया गांव में महिलाओं ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया।

Exit mobile version