Site icon NBS LIVE TV

दो दिन पहले हुए झगड़े में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा

IMG-20240228-WA0055.jpg

श्याेपुर 28.02.2024
दो दिन पहले हुए झगड़े में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा
– विजयपुर के मढ़ा गांव का मामला। मौके पर तैनात भारी संख्या में पुलिस बल।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के मढा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो दिन पहले हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की उपचार के दौरान ग्वालियर के अस्पताल में मौत हो गई। घटना से नाराज मृतक के परिजनाें ने बुधवार शाम को विजयपुर अस्पताल के बाहर मृतक के शव को रखकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले विजयपुर के मढ़ा गांव निवासी उदयभान यादव के परिवार का विवाद भारत और सुरेंद्र यादव के परिवार से हो गया था। इस विवाद में जमकर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी चली थी, जिसमें उदय भान यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था, जिसकी मौत बुधवार को दोपहर ग्वालियर के अस्पताल में हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने शब को एम्बुलेंस से विजयपुर लाए और सामुदायिक अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ, अब पांच स्थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि झगड़े में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हुई है। पहले 7 लोगों के खिलाफ 307 हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, अब एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसमें जांच के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। कुछ मांगे मृतक के परिजनों ने की थी, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version