श्याेपुर 28.02.2024
खेत पर रखवाली करने एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
– विजयपुर थाना क्षेत्र का मामला, मर्ग कायम कर जांच जुटी पुलिस।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विजयपुर कस्बे में घर से खेत पर रखवाली करने गए युवक ने खेत ही पेड़ से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। साथ ही मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रं. 07 हरीजन बस्ती निवासी 30 वर्षीय पंकज पुत्र रामहेत जाटव रोजाना की तरह मंगलवा की सुबह 7 बजे उठते ही खेत पर रखवाली करने गया था, तभी उसने खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ पर फांसी लगा ली। जब अास-पास खेत पर लोगे पहुंचते तो उन्होंने पंकज को फांसी पर लटके देखा। पड़ौसियों ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी। जानकारी के मिलते ही स्वजन खेत पर पहुंच गए। स्वजनो ंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एएसआइ रूपसिंह मांझी, दीवान बलराम शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और घटनास्थल पर जांच की, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। मृतक ने फांसी क्यों ओर किन कारणों के चलते लगाई है इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।