श्याेपुर 28.02.2024
सूने घर का ताला तोड़कर 70 हजार रूपए का सामान चुरा ले गए बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर के ब्राह्मण पाड़ा इलाके के सूने घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने 7 हजार रुपए नगदी सहित कुल 70 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। परिजन जब आज सुबह घर वापस लौटें तो मामले का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ब्राह्मण पाड़ा निवासी शिव शंकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछली 23 फरवरी को श्योपुर से राजस्थान गया था। कार्यक्रम के बाद जब वह वापस अपने घर लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला। जब घर के अंदर जाकर देखा तो उन्हें सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी का ताला टूटा था और नकदी, सोने चांदी के गहने भी गायब थे। इसके बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में एसपी डॉ रायसिंह नरवरिया ने बताया कि, चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों का पता लगा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।