Site icon NBS LIVE TV

लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर एसएसटी टीम गठित

IMG-20240228-WA0045.jpg

श्याेपुर 28.02.2024
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर एसएसटी टीम गठित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के मद्देनजर स्थैतिक निगरानी टीम एसएसटी का गठन किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र श्योपुर में सामरसा नाके के लिए नायब तहसीलदार श्री दर्शनलाल जाटव, जलालपुरा नाके के लिए नायब तहसीलदार केके शर्मा एवं कुहांजापुर नाके के लिए नायब तहसीलदार मनीषा मिश्रा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में खरीपुरा गढी नाके के लिए नायब तहसीलदार सुघर सिंह प्रजापति, हारकुई वीरपुर नाके के लिए तहसीलदार सिद्धार्थ गौतम, बिचपुरी विजयपुर नाके के लिए नायब तहसीलदार शैलेन्द्र देव सिंह सेंगर, विनेगा नहरखेडा विजयपुर नाके के लिए नायब तहसीलदार नरेश रायपुरिया, सूसवाडा नाके के लिए नायब तहसीलदार कराहल नरेन्द्र कुमार जैन, करियादेह एवं बासरैया नाके के लिए तहसीलदार कराहल रवीश सिंह भदौरिया को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक नाके पर 24 घंटे निगरानी के लिए टीम गठित की गई है, जो प्रभारी अधिकारियों के नेतृत्व में नाको की निगरानी करेंगी।

Exit mobile version