Site icon NBS LIVE TV

आमजन के प्रति संवेदनशील रहे ,,कलेक्टर

IMG-20240301-WA0050.jpg

श्याेपुर 01.03.2024
सकारात्मक कार्यशैली से कार्य करें अधिकारी, आमजन के प्रति संवेदनशील रहे : लोकेश
– परिचयात्मक बैठक में अधिकारियों से रूबरू हुए नवागत कलेक्टर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित परिचयात्मक बैठक में अधिकारियों से रूबरू होते हुए कहा कि पूर्ण दक्षता के साथ ईमानदारी से कार्य करें, आमजन के प्रति संवेदनशील रहें। लोगों के साथ हमारे कार्य व्यवहार में संवेदनशीलता झलकनी चाहिए, इससे आम लोगों के बीच शासन, प्रशासन की बेहतर छवि निर्मित होती है। सकारात्मक कार्यशैली के साथ योजनाओं में लाभ देने कार्य किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. राय सिंह नरवरिया, डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, डीएफओ सामान्य सीएस चौहान, अपर कलेक्टर डा. अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, अभिषेक मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि श्योपुर जिला एक अच्छा जिला है, यहां तीनों विकासखण्ड की अलग-अलग विविधता और विशेषता है। जनसंख्या में भले ही यह छोटा जिला है, लेकिन इसका भौगोलिक क्षेत्र काफी बडा है, विभिन्न संस्कृतियों एवं विविध परम्पराओं, भाषा, बोली और पहनावे की विविधता इसे विशेष बनाती है। इस जिले के विकास के लिए सभी टीम भावना के साथ कार्य करेंगे, ऐसी उनकी अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि हमें सिविल सेवा के माध्यम से लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है, यह बहुत महत्वपूर्ण है। अपने अधिकारों से हम लोगों को सेवा प्रदान करें, यही शासन की मंशा भी है और एक सिविल सेवक का कर्तव्य भी। कलेक्टर जांगिड ने कहा कि अगले 15 दिन में सभी विभागीय अधिकारी आगामी एक वर्ष के किए जाने वाले कार्यां की रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत करेंगे। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं अंतर्गत आगामी एक वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही वर्षभर में किए जाने वाले ऐसे दो विशेष कार्यों की जानकारी भी देंगे जो विशेष उल्लेखनीय हो अर्थात विभागीय योजनाओं के अतिरिक्त ऐसे कार्य जो नवाचार श्रेणी के है। इसी आधार पर सभी अफसरों की सीआर लिखी जाएगी।

Exit mobile version