श्याेपुर 29.02.2024
पीएम आवास के 188 हितग्राहियों को मिली प्रथम किस्त की राशि
– विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
– श्योपुर से ढोढर सड़क का लोकार्पण भी हुआ।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के तहतह 16 हजार 961 करोड़ की विकास परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के समस्त जिलां में सायबर तहसील का शुभारंभ तथा उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घडी का उद्घाटन भी किया किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहतह श्योपुर से ढोढर सड़क मार्ग लम्बाई 35.07 किलोमीटर लागत 28.02 करोड का लोकार्पण भी हुआ। निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर श्योपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
नपाध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के 188 हितग्राहियों को प्रथम किस्त के रूप में एक-एक लाख रूपए की राशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से तीन हितग्राही बृजराज आदिवासी, मालती आदिवासी, दीपक को एक-एक लाख रूपए की राशि के चैक दिए गए। फकीर मंसूरी, शहजादी मंसूरी, सीता प्रजापति को इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया गया। इशरत बानों को सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन तथा रोशनी खान को दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान प्रभारी जिलाधीश डॉ. एके रोहतगी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, अशोक गर्ग, नपा उपाध्यक्ष संजय महाना, सरोज तोमर, पूरण आर्य, मिथलेश तोमर, एसडीएम मनोज गढवाल, उप जिलाधीश संजय जैन, अभिषेक मिश्रा, सीएमओ सतीश मटसेनिया, तहसीलदार प्रेमलता पाल सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राही आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।
बॉक्स:
10 समूहों को दो-दो लाख सीसीएल वितरण
कार्यक्रम के माध्यम से नगरपालिका श्योपुर द्वारा 10 स्वसहायता समूहों को 2-2 लाख रूपये कुल 20 लाख रूपए की सीसीएल ऋण राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वसहायता समूह चक्र, कन्या, चांदनी, मधुवन, पूजा, गौमाता, ज्योति, तिरंगा एवं सुहाना स्वसहायता समूह को सीसीएल राशि प्रदाय की गई। इसी के साथ ओम स्वसहायता समूह एवं आजान स्वसहायता समूह को आवृति निधि अंतर्गत 10-10 हजार रूपए की राशि प्रदाय की गई। पीएम स्वनिधि के तहत बाबूलाल सेन, राजाराम लोहार को 50-50 हजार रूपए, नरेन्द्र कुमार माहौर, अंकित झा, सोहेल अख्तर को 10-10 हजार रूपए की कार्यशील पूंजी के चैक प्रदान किए गए। इस योजना के तहत कुल 11 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। आयुष्मान योजना के तहत कांती बाई आदिवासी, धूली बाई आदिवासी, संजू आदिवासी को सांकेतिक रूप से आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। त्र