श्याेपुर 29.02.2024
क्वारी नदी के संरक्षण को लेकर एबीवीपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
– श्योपुर की सीप और क्वारी दोनों नदियों को बचाने चरणबद्ध अभियान चलाया जाएगा अभियान।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विजयपुर के द्वारा गुरुवार को शहर के गांधी चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। गौरतलब है कि एबीवीपी के विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के द्वारा विजयपुर की क्वारी नदी के संरक्षण के लिए चरणबद्घ नदी संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर हस्ताक्षर अभियान में विजयपुर के नागरिकों ने अभियान से प्रभावित होकर हस्ताक्षर किए विद्यार्थी परिषद के विजयपुर भाग संयोजक राहुल वैष्णव व विजयपुर नगर मंत्री अभय बैरागी ने संयुक्त रूप से बताया कि विजयपुर की जीवनदायनी मां स्वरूपा क्वारी नदी के हालात बदतर होते जा रहें हैं, नदी नाला बन के रह गई है पिछले वर्ष आई बाढ़ भी नदी में पॉलीथीन की मात्रा बढ़ने और सफाई न होने के कारण आई थी विद्यार्थी परिषद इस नदी संरक्षण अभियान के माध्यम से समाज का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है चरणबद्ध अभियान में हम नदी को पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए वो सब करेंगे जो आवश्यक होगा, परिषद कार्यकर्ताओं ने इस अभियान से जुड़कर इसको जन अभियान बनाने की अपील की इस दौरान एबीवीपी के नगर प्रमुख अभिनाश शर्मा, नगर अध्यक्ष खरवेन्द्र शर्मा, मोनू कुशवाह, प्रियांशु बैरागी, अरुण बैरागी, आकाश बघेल आदि नगर के समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे