Site icon NBS LIVE TV

फिर हुई मानवता शर्मसार

download - 2024-02-27T194111.944

YouTube player

स्थान-श्योपुर…..ब्यूरो हेड-नबी अहमद कुरेशी ,,,,,,,,,फिर हुई मानवता शर्मसार गाय के बच्छडे के पेर बांध नदी मे डाला एक को मगर ने खाया……….शहर के वार्ड 14 मे मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहा खेती किसानी करने वाले व्यक्ति द्वारा गाय के बच्छडो के साथ अमानवीयता का व्यवहार किया जारहा है इतना हि नही वार्ड वासियो ने आरोप लगाए है की वार्ड 14 मे उक्त व्यक्ति द्वारा दो बच्छडो के पेर बांध कर नदी मे डाल दिये गये जिसमे से एक को तो लोगो की मदद से बचा लिया गया लेकिन एक को मगर खा गया वही एक बच्छडा नदी किनारे खेत मे झाड़ियों मे बंधा मिला है जिसे भी उक्त व्यक्ति पेर बांध कर नदी मे फेंकने की तैयारी मे था वार्ड वासियो ने बताया की राकेश सिकरवार का बच्छडा तीन चार दिन से गुम हो गया था जिसकी तलाश की जारही थी वार्ड वासियो के बताये अनुसार जब तुलसी के खेत मे पहुँचे तो बच्छडा झाड़ियों के बिच बंधा हुआ मिला इससे पूर्व भी वार्डवासी तुलसी द्वारा पेर बांध कर नदी मे फेंके गये दो बच्छडो मे से एक की जान नदी से निकाल कर बचा चुके थे इस बार फिर से एक ओर बच्छडे की जान वार्डवासियो ने बचाई वही उक्त मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को भी दी गई जहा कोतवाली पुलिस भी मोके पर पहुंची है
एन बी एस लाईव टीवी के लिए श्योपुर से ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरेशी की रिपोर्ट

Exit mobile version