Site icon NBS LIVE TV

ओबीसी अधिकार यात्रा ने श्योपुर जिले में प्रवेश किया

download - 2024-02-27T194111.944

YouTube player

स्थान- श्याेपुर… ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरेशी …….ओबीसी अधिकार यात्रा ने श्योपुर जिले में प्रवेश किया———-ओबीसी की जातिगत जनगणना कराई जाने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 28 फरवरी 2024 को ओबीसी अधिकार यात्रा ने श्योपुर जिले में प्रवेश किया सबसे पहले बांसेड, सेसईपुरा, कराहल ,गोरस ,कलमी श्योपुर स्टेडियम, बाल्मिक बस्ती वार्ड नंबर 2 पुराना अस्पताल पर यात्रा का स्वागत किया गया स्टेडियम के पीछे देवनारायण मंदिर पर रात्रि विश्राम करने के बाद आज सुबह दिनांक 29 फरवरी 2024 को जय स्तंभ, बाईपास तिराहे और जाट खेड़ा पर विधायक निवास एवं ग्राम सोईकला पर यात्रा का स्वागत किया गया । सभी जगह नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया गया जिसमें ओबीसी अधिकार यात्रा का नेतृत्व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश यादव द्वारा किया गया उनके साथ में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ,राजकुमार सिंह किरार ,गिर्राज धाकड़, रणजीत सिंह गुर्जर,लक्ष्मण सिंह गुर्जर,सहित सैकड़ो ओबीसी महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। श्योपुर से ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट

Exit mobile version