Site icon NBS LIVE TV

हुगली में मोदी बोले- ममता मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं

download (100)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-कोलकाता…..हुगली में मोदी बोले- ममता मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं———-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर शुक्रवार 1 मार्च की दोपहर पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां हुगली के आरामबाग में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं। ममता पर तंज कसते हुए पीएम ने ये भी कहा कि कोई तो होगा जो संदेशखाली के आरोपी को बचा रहा होगा, उनको शर्म आनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के (TMC) नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। लोगों का दावा है कि शाहजहां ने जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा भी कर रखा है। इसके चलते वहां विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। हाईकोर्ट की फटकार पर पुलिस ने 29 फरवरी को 55 दिन बाद मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को अरेस्ट किया था।

Exit mobile version