...

लाडली बहनों के खातों में डाली गई राशि

0

श्याेपुर 01.03.2024
1 लाख 10 हजार 980 बहनाओं के खातों में डली राशि
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ की राशि एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 2.45 लाख से अधिक बेटियों को 85 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया।
श्योपुर जिले की 01 लाख 10 हजार 980 लाडली बहनाओं को उनके बैंक खाते में 1250-1250 रुपये की राशि डाली गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान एनआइसी कक्ष श्योपुर में डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पांडेय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन, सीडीपीओ गौरव दुबे, नितिन मित्तल तथा हितग्राही लाडली बहनाएं उपस्थित थी। महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि श्योपुर जिले में कुल 01 लाख 10 हजार 980 महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। जनपद पंचायत कराहल तहत 11 हजार 884, जनपद पंचायत श्योपुर तहत 44 हजार 839, जनपद पंचायत विजयपुर तहत 35 हजार 973, नगरपालिका श्योपुर तहत 11 हजार 923, नगर परिषद बडौदा तहत 03 हजार 470 तथा नगर परिषद विजयपुर तहत 02 हजार 891 लाडली बहनाओं को लाभ प्राप्त हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.