Site icon NBS LIVE TV

धनबाद मेडिकल कॉलेज में आग, नवजात की मौत

download - 2024-03-02T231437.982

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-धनबाद….धनबाद मेडिकल कॉलेज में आग, नवजात की मौत———-धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग डायलिसिस सेंटर में लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। पूरे वार्ड में धुआं भर गया। नियो नेटाल केयर यूनिट में भर्ती एक नवजात की मौत की भी सूचना है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

इधर, अफरा-तफरी के बीच 8 बच्चों के परिजन उन्हें लेकर चले गए। बाद में जानकारी मिली कि बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने से पास के पेडियाट्रिक, गाईनी, मेल मेडिसिन, आई एंड ईएनटी, ऑर्थोपेडिक्स और दूसरे विभागों में भी धुआं भरने लगा। इसके बाद भगदड़ मच गई। मरीज और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। परिजनों ने अपने मरीजों को ग्रिल तोड़कर बाहर निकाला।

Exit mobile version