.रेलमंत्री ने बताई आंध्रप्रदेश में हुए रेल हादसे की वजह
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….रेलमंत्री ने बताई आंध्रप्रदेश में हुए रेल हादसे की वजह ————रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले साल 29 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए ट्रेन हादसे को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। वैष्णव ने शनिवार (2 मार्च) को बताया कि जिन दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में 14 यात्रियों की मौत हुई थी, उनमें से एक के पायलट और को-पायलट फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे।
हादसे में रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के पायलट और को-पायलट की मौत हो गई थी। रेलवे के शुरुआती जांच में दोनों को हादसे के लिए जिम्मेदार माना गया था। क्योंकि उन्होंने दो लाल सिग्नल पार कर दिए थे। हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल भी हुए थे। ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO बिस्वजीत साहू ने बताया था कि हादसा मानवीय भूल के चलते हुआ। विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल को ओवरशूट किया, जिससे यह आगे चल रही विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन से भिड़ गई। टक्कर से दोनों ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 3 कोच आगे की ट्रेन के और दो पीछे आ रही ट्रेन के थे।