नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-अमरावती….जमीन के विवाद पर बेटे ने मां-बाप को पीटा———–आंध्रप्रदेश के अन्नमय्या से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी बुजुर्ग महिला के बाल खींचते और लातों से मारता नजर आ रहा है। वह महिला उससे खुद को छोड़ने की विनती कर रही है। लेकिन यह आदमी नहीं रुकता, महिला को पीटने के बाद वह पास बैठे बुजुर्ग को भी थप्पड़ मार देता है।
दरअसल, बुजुर्ग दंपती को पीटने वाला शख्स उनका बेटा श्रीनिवासुलु रेड्डी है। वह माता-पिता के उस फैसले से नाराज था, जिसमें दंपती ने उसके बड़े भाई मनोहर रेड्डी को 3 एकड़ जमीन दे दी थी। श्रीनिवास चाहता था कि लक्ष्मम्मा और वेंकटरमण इस फैसले को बदल दें।
वीडियो के सामने आने के बाद अन्नमय्या पुलिस ने श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया है।