Site icon NBS LIVE TV

रिजाइन देंगे कलकत्ता HC के जज, लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

download - 2024-02-27T194111.944

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-कोलकाता….रिजाइन देंगे कलकत्ता HC के जज, लोकसभा चुनाव लड़ेंगे———कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय पद से इस्तीफा देंगे। उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है। जस्टिस गंगोपाध्याय इसी साल अगस्त में रिटायर्ड होने वाले हैं। उन्होंने रविवार (3 मार्च) को बताया कि वे 5 मार्च को रिजाइन कर देंगे।

उन्होंने कहा- मेरी आत्मा मुझसे कह रही है कि जज के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है। मैं वामपंथी दलों, कांग्रेस या भाजपा में से किसी में भी शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ सकता हूं। मैं मंगलवार (5 मार्च) को राष्ट्रपति, CJI और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को इस्तीफा भेजूंगा।

इस्तीफा देने के बाद करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
जस्टिस गंगोपाध्याय बंगाल के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती में गड़बड़ी के आरोपों सहित राज्य के कम से कम 14 मामलों की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने का आदेश दे चुके हैं। इसके चलते वे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के निशाने पर रहे हैं।]\

Exit mobile version