Site icon NBS LIVE TV

मोदी बोले- विपक्ष कहता है मेरा परिवार नहीं

download - 2024-03-05T000439.736

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-हैदराबाद….मोदी बोले- विपक्ष कहता है मेरा परिवार नहीं———प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। इसके बाद उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित किया। 25 मिनट की स्पीच में उन्होंने परिवारवाद, कांग्रेस, BRS और तेलंगाना के विकास पर बात की।

PM ने कहा- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ।NDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना की पुरानी BRS सरकार और अभी कांग्रेस की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- TRS तो BRS बन गया, लेकिन उससे कुछ नहीं बदला। BRS सरकार ने कई बड़े घोटाले किए। अब कांग्रेस की सरकार आई तो वो घोटालों की फाइल दबाकर बैठ गई। इनका एक ही सिद्धांत है- तुम भी खाओ और हम भी खाएं।

Exit mobile version