Site icon NBS LIVE TV

दिल्ली में 18+ महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार

download - 2024-02-27T194111.944

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….दिल्ली में 18+ महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार———-दिल्ली की वित्त मंत्री

आतिशी मार्लेना ने सोमवार (4 मार्च) को साल 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। आतिशी ने बजट में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार महिला सम्मान योजना लेकर आई है।

आतिशी ने विधानसभा में बजट के दौरान अपने भाषण में कहा, “अब तक अमीर का बच्चा अमीर होता था, गरीब का बच्चा गरीब ही रह जाता था। यह राम राज्य की परिकल्पना के उलट था। केजरीवाल सरकार ने इसे बदला है। आज मजदूरों के बच्चे भी मैनेजिंग डायरेक्टर बन रहे हैं।

Exit mobile version