स्थान- श्याेपुर…ब्यूरो हेड- नबी अहमद कुरेशी ……..दो लोगों को जमीनी विवाद के चलते दौड़ा दौड़ा कर पीटा————–योगी समाज के लोगों ने श्योपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की, दो लोगों को जमीनी विवाद के चलते दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा,कुल्हाड़ी से किया हमला, अधमरा हालत में छोड़ कर गए दबंग
ये मामला है मानपुर थाना क्षेत्र के राम बड़ौदा गांव का जहां 29 फरबरी की शाम 7 बजे दबंगों ने राम बड़ौदा निवासी महावीर योगी और सीसबाली निवासी राजेश को कुछ दबंगों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर दो लोगों के साथ मारपीट कर दी है। साथ ही कुल्हाड़ी से हमला कर अधमरा हालत में छोड़कर दबंग मौके से भाग गए मौके पर लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी घायलों के परिजनों को दी। इस घटना से नाराज योगी समाज के लोगों ने सोमवार को श्योपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राय सिंह नरवरिया को ज्ञापन सौंपा, योगी समाज के लोगों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मानपुर थाना पुलिस ने गंभीर अपराध होने के बावजूद भी साधारण धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाकर भूमि को कब्जा मुक्त करने की भी मांग की गई। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए के लिए श्योपुर से नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट