Site icon NBS LIVE TV

निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में आग भड़क गई

download (86)

YouTube player

स्थान- श्याेपुर…ब्यूरो हेड- नबी अहमद कुरेशी …….. निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में आग भड़क गई———- सोमवार की तड़के 5 से 6 बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में आग भड़क गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीबन दो घंटे बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रांसपोर्ट के गोदाम में रखी दो चार पहिया गाड़ी सहित करीब 1 करोड रुपए कीमत से ज्यादा का माल जलकर खाक हो गया ट्रांसपोर्टर का आरोप है कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है गोदाम के गेट और शटर के ताले भी नहीं मिले हैं कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है मामला शहर के ट्रांसपोर्ट नगर का है जहां अज्ञात कारणों के चलते आर्शीवाद ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग लग गयी। गोदाम के अंदर दो लोडिंग गाड़ी करीब 50 लाख रुपए कीमत का व्यापारियों का कपड़ा लाखों का पेंट पुट्टी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए के लिए श्योपुर से नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट

Exit mobile version