Site icon NBS LIVE TV

आरटीओ ऑफिस के पास का मामला सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना

download - 2024-02-27T194111.944

YouTube player

श्योपुर से ब्यूरो चीफ नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट
श्योपुर शहर आरटीओ ऑफिस के पास का मामला सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए के सोने चांदी समेत नगदी समेट कर ले गए चोर

श्योपुर शहर आरटीओ ऑफिस के पास सूने मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लाखों रुपए का माल समेट कर अज्ञात चोर मौके से रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली थाना पुलिस ने घटना का मौका मुआयना मामले को जांच में ले लिया है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक नसरुद्दीन खान पुत्र असगर अली जो शासकीय शिक्षक है। वह और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। वह अपने परिवार के साथ सबलगढ़ मुरैना जिले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। अज्ञात चोरों ने सुना मकान देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। लाखों रुपए के सोने चांदी और जेवर समेत नगदी समेटकर कर मौके से रफूचक्कर हो गए। जब मकान मलिक नसरुद्दीन खान पुत्र असगर अली अपने घर पहुंचा तो में गेट का ताला टूटा मिला और घर में समान पूरा बिखरा हुआ पाया गया। चोरी की घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुयाइना करके जांच में ले लिया है। कोतवाली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश धाकड़ ने मंगलवार की शाम 6:00 बजे बताया कि फरियादी नसरुद्दीन खान पुत्र असगर अली ने मंगलवार को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।

Exit mobile version