5वीं 8वीं की परीक्षा में पहले दिन रहे 3 हजार परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
स्थान- श्याेपुर…ब्यूरो हेड- नबी अहमद कुरेशी ……स्लग- 5वीं 8वीं की परीक्षा में पहले दिन 3 हजार परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
एंकर……
पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले भर में बनाए गए 137 परीक्षा केंद्रों पर दोनों कक्षाओं में 25 हजार छात्र-छात्राओं ने पहले दिन अंग्रेजी विषय का पर्चा हल किया। परीक्षा के दौरान बड़ौदाकला के परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षण कार्य में लगाई गई तीन शिक्षिकाएं अपनी ड्यटी से अनुपस्थित मिली, जिस पर डीइओ रविंद्र सिंह तोमर ने उन्हें निलंबित कर दिया। इसके साथ बुधवार से ही कक्षा 9वीं व 11वीं की लोकल स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं भी शुरू हुई। उधर बुधवार से ही जिले में 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हुई। जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं में 6728 और 11वीं में 3097 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बुधवार को कक्षा 9वीं का हिंदी विषय का और 11वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर आयोजित किया गया। जिले के वर्धागांव के ग्रामीणों ने गांव में बने परीक्षा केंद्र में पांचवी क्लास की बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों को नकल कराने के आरोप लगाए। ग्रामीणों की सुचना पर जब मीडियाकर्मी वर्धागांव के परीक्षा केंद्र पहुंचे ताे वहां कुछ लोग हाथों में गाइड लेकर परीक्षा केंद्र के गेट और खिड़कियों से परीक्षा दे रहे बच्चों को नकल कराते दिखे। इस दौरान जैसे ही मीडिया कर्मियों ने कैमरा ऑन किया वैसे ही नकल कराने वाले लोग गाइड को जैकेट में छिपाकर भागने लगे। जब उनमें से एक युवक वह बिना जवाब दिए स्कूटी पर पीछे बैठकर भागने लगा। जब उसका पीछा कर रोका तो वह स्कूटी से उतर कर अपना चेहरा छिपाकर खेतों की ओर भाग गया। वर्धागांव निवासी अनवर खान ने आरोप लगाया कि गांव के परीक्षा केंद्र पर पांचवी बोर्ड की परीक्षाओं में खुलेआम नकल चल रही है। गाइड लेकर लोग बच्चों को नकल करवा रहे है। स्कूल के शिक्षक भी इसमें शामिल हैं। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर से बताया कि वह अभी विजयपुर है। अगर परीक्षा केन्द्र पर नकल चल रही है, ताे यह गंभीर मामला है, इसकी जांच की जाएगी। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए के लिए श्योपुर से नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट