श्याेपुर 07.03.2024
भाजपा की मोदी और मोहन सरकार की अन्नदाता से वादा खिलाफी: चौहान
– कांग्रेस ने कृषि मंडी गेट पर धरना कार्यालय पर प्रदर्शन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
केंद्र की भाजपा की नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकारें देश और प्रदेश के किसानों से वादा खिलाफी कर उनके साथ अन्याय और ठगी का काम कर रही है इससे अन्नदाता को जहां फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा वही किसान के हित में लागू स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट भी फाइलों में दबा दी गई है।
यह बात आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा की देश में एक तरफ उद्योपतियों को हजारों करोड़ के बैंक लोन माफ कर मोदी सरकार उनसे रिश्ते निभा रही है वही देश और प्रदेश और जिले के किसानों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा की दिल्ली में पिछले समय हुए आंदोलन में 750 किसानों शहादत पर मोदी सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया वही हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन पर पुलिस की बर्बरता और किलेबंदी मोदी सरकार की सह पर बर्बरता पूर्वक जारी है। चौहान ने मांग की है की प्रदेश की मोहन सरकार भाजपा के घोषणापत्र अनुरूप 2700 कुंतल में सरकारी खरीद पर किसानों की आने वाली फसल को खरीदे की जाए उन्होंने कहा की 2013 में कांग्रेस की यूपीए सरकार में पारित भूमि अधिग्रहण बिल के मुताबिक किसानों की ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनों पर सरकारी विकास कार्य हेतु लेने पर चार गुना मुआवजा दिया जाए इस दौरान जिलाध्यक्ष चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस जनों और किसानों ने 2 घंटे धरना दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इसके बाद मंडी गेट से मंडी कार्यालय तक पैदल पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार प्रेमलता पाल को दिया इसमें कई अन्य किसान हितैषी बिंदुओं को लागू करने की मांग की गई। इस दौरान टी आई कोतवाली योगेंद्र सिंह जादौन सहित कई पुलिस जन धरना के दौरान मोजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामशंकर मीणा धीरोली, रमेश गोयल,कार्यकरी अध्यक्ष मांगीलाल सुमन, सुमेर बैरवा, सेवादल अध्यक्ष डा कमल शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी शिवहरे,रामचरण मीणा जैनी, कैलाश गर्ग , ब्लॉक अध्यक्ष गण सुरेश मीणा, रामसिंह मीणा,रामसिंह गुर्जर, मथुरालाल बैरवा, गणेश वैष्णव, राजू वैष्णव, रज्जाक अहमद,रामदयाल नायक, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष इमरान खान, महावीर सुमन, मथुरालाल बैरवा, जगदीश जागा, वहीद खान, बजरंगलाल बैरवा, सतवीर, रुकमाल मीणा, रुकमाल सुमन, गजानंद सुमन, लेखराज बैरवा, पूर्व सरपंच, मनीष गुर्जर, विद्याराम बैरवा, रमेश सुमन, जितेन्द्र बैरवा,रामदयाल सुमन, इमरान खान, मुस्तफा,रामरूप मीणा, भवानी शंकर सुमन, रज्जाक खान, समीर खान, शाहरुख खान, प्रकाश नायक,हरिराम बैरवा,पियूष शिवहरे,शंभू मीणा, धर्मेंद्र मीणा,रामविलास सुमन,रमेश सुमन,रमेश योगी, सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *