Site icon NBS LIVE TV

.दिल्ली में नमाजियों को सब इंस्पेक्टर ने लात मारी

download (3)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली…..दिल्ली में नमाजियों को सब इंस्पेक्टर ने लात मारी———दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक पुलिसकर्मी की बदसलूकी का VIDEO वायरल हो रहा है। इसमें वह नमाजियों को लात मार रहा है। मामला दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का बताया जा रहा है।
मामला बढ़ने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के आदेश दिए गए। इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया और पुलिस थाने का घेराव किया।

Exit mobile version