नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-अहमदाबाद….गुजरात में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का तीसरा दिन———-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शनिवार को तीसरा दिन है। राहुल गांधी की यात्रा ने आज सुबह बोडेली के अलीपुर सर्किल से शुरू होकर नसवाड़ी से होते हुए नर्मदा जिला में प्रवेश किया। यहां से केवडिया और इसके बाद अब वे राजपीपला पहुंचे हैं। यहां अंबेडकर चौक में राहुल गांधी एक सभा को संबोधित करेंगे।
साथ ही कई नुक्कड़़ सभाओं को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद यात्रा कुवरपारा होकर नेत्रांग से भरूच में प्रवेश करेगी। भरूच से होते हुए यात्रा शाम को सूरत पहुंचेंगी, जहां रात्रि विश्राम होगा।