Site icon NBS LIVE TV

नागरिकों की समस्याओं का समय सीमा

श्याेपुर 09.03.2024
नागरिकों की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण करें
– सफाई के बाद सड़क पर कचरा डालने वालो के विरूद्ध होगा जुर्माना, विभाग बार कार्यो की समीक्षा
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने शनिवार को को नगरपालिका सभागार में सभी शाखाओं की समीक्षा बैठक की गई जिसमें शाखा बार कार्यो की समीक्षा की गई तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
नपा सीएमओ सतीश मटसेनिया द्वारा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, नागरिको की समस्याओं का निराकरण तय समय सीमा में किया जाए। देखने में आया है कि, कुछ कर्मचारियों द्वारा अनावश्यक रूप से नागरिको को निकाय के चक्कर लगवाये जाते है। जिस कारण नागरिकों द्वारा अध्यक्ष कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायतें प्राप्त होती है। सीएम हेल्पाईन, व जनसुनवाई की बढ़ती शिकायतों के संबंध में काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, की आप लोगों के कार्य में लापरवाही के कारण ही नागरिकों को विवश होकर सीएम हेल्पलाईन व जनसुनवाई का सहारा लेना पड रहा है। साफ-सफाई के संबंध में स्वास्थ्य शाखा प्रभारियों को समझाईस देते हुए कहा की नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में सुबह 8 बजे के पूर्व सफाई कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए अन्यथा संबंधित वार्डो दरोगा व मेट के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। नगरीय क्षेत्र में सफाई होने के तुरंत बाद सड़क पर कचरा डालने वाले लोगो का जुर्माना करने हेतु सभी वार्ड प्रभारियों को रसीद कट्टे दिए गए हैं। उन्होने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना व संबल कार्ड से संबंध में आने वाले नागरिको को संतुष्टी पूर्वक जबाव देवे एवं उनकी समस्ययाओं का समय सीमा में निराकरण किया जावें। इस अवसर पर सीएमओ द्वारा कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा की कार्य में लापरवाही करने पर किसी भी कर्मचारियों को बख्सा नही जाएगा। इस अवसर पर निकाय के सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थें।

Exit mobile version