अधिकारियों के अवकाश पर रोक

0
IMG-20240309-WA0070.jpg

श्याेपुर 09.03.2024
अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेगे तथा सार्वजनिक अवकाशों में भी समस्त विभाग में चुनाव संबंधित शाखा खुली रहेगी। साथ ही किसी अधिकारी, कर्मचारी को शासकीय कार्य से मुख्यालय से बाहर जाना हो तो उसकी अनुमति भी लिखित में प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऐसे कर्मचारी जो निर्वाचन आचार संहिता लागू होने से पूर्व से अवकाश पर है, उनके अवकाश प्रकरण जिला निर्वाचन कार्यालय को समस्त विभाग प्रमुख प्रस्तुत करेगे एवं जो कर्मचारी मेडिकल अवकाश पर है, उनके अवकाश मेडिकल बोर्ड की स्वीकृति उपरांत ही मान्य होगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *