Site icon NBS LIVE TV

के वायसी संबंध

IMG-20240309-WA0069.jpg

श्याेपुर 09.03.2024
ई-केवायसी के संबंध में वार्ड प्रभारियों की बैठक आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
भूमि के खसरो में ई-केवायसी कराये जाने को लेकर एसडीएम मनोज गढवाल की अध्यक्षता में नगरपालिका भवन श्योपुर पर वार्ड प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार प्रेमलता पाल तथा सीएमओ सतीश मटसेनिया भी उपस्थित थे।
एसडीएम मनोज गढवाल ने वार्ड प्रभारियों की बैठक में कहा कि कृषि अथवा रिहाईशी भूमि, प्लाट, मकान आदि के खसरों की ई-केवायसी से लिंक किया जाना है। इस संबंध में भूमि स्वामी तथा प्लाट, मकान आदि के स्वामियों का खसरे से ई-केवायसी कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वार्डवार शिविर लगाकर आम नागरिकों को इसकी जानकारी दी जाए तथा उन्हें ई-केवायसी कराने के प्रति जागरूक किया जाए एवं शिविर के दौरान भूमि संपत्तियों की ई-केवायसी की जाए।

Exit mobile version