Site icon NBS LIVE TV

तमिलनाडु में DMK-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फाइनल

download (13)

तमिलनाडु में DMK और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत फाइनल हो गई है। सत्ताधारी पार्टी ने तमिलनाडु में अपने सहयोगी दल को नौ सीटें और पुडुचेरी में एक सीट दी है।

2019 लोकसभा चुनाव में भी DMK-कांग्रेस के बीच यही फॉर्मूला लागू किया गया था। कांग्रेस ने 2019 में लड़ी गई 10 सीटों में से 9 पर जीत हासिल की थी। तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें हैं।

एमके स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं केसी वेणुगोपाल और अजॉय कुमार की मौजूदगी में बातचीत को अंतिम रूप दिया।

वेणुगोपाल ने कहा कि DMK के नेतृत्व वाला गठबंधन तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी 40 सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा, ”हम एक साथ लड़ेंगे और एक साथ जीतेंगे।”

Exit mobile version